Kashmiri political activist Shehla Rashid has been booked for sedition over her comments about alleged human rights violations in Jammu and Kashmir.Special cell of the Delhi Police has lodged a case against Shehla Rashid for her remarks on the ground situation in Jammu and Kashmir.<br /><br />जेएनयू की पूर्व छात्र नेता शेहला रशीद के खिलाफ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एफआईआर दर्ज की है. शेहला पर जम्मू-कश्मीर के हालात को लेकर भारतीय सेना के खिलाफ झूठी खबरें फैलाने का आरोप है.शेहला ने भारतीय सेना पर रात में कश्मीर के लोगों के घरों में घुसने, गैर-कानूनी रूप से लड़कों को उठाने, घरों में छानबीन करने, चावलों में तेल मिलाने, शोपियां में कश्मीरी लड़कों को बंधक बनाकर दहशत फैलाने के आरोप लगाए थे. शेहला ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने को लेकर 18 अगस्त को ट्वीट कर इन आरोपों को लगाया था. इसके बाद सोशल मीडिया पर काफी हंगामा हो गया था.